पिता की दुश्मनी बेटे से निभाई #NareshParas





आगरा के राजकीय बाल गृह में अली मोहम्मद नामक पांच वर्षीय बालक पिछले पांच माह से निरूद्ध था। उस बच्चे को घर भेजने के लिए कोई प्रयासरत नहीं था। नरेश पारस जब बाल गृह गए तो उन्होंने अली से पूछताछ की। छोटा बच्चा होने के कारण वह अपना पता सही नहीं बता पा रहा था। उसने अपना नाम अली और खानपुर बताया। नरेश पारस ने इस बच्चे की डिटेल सोशल मीडिया पर अपलोड की और अपने स्तर से छानबीन की। कुछ ही दिनों बाद नरेश पारस ने अली के पिता इब्राहिम अली को ढूंढ निकाला। इब्राहिम अली ने बताया कि उसका बेटा घर से खेलते समय गायब हो गया था। उसे वह कई माह से ढूंढ रहा था। दिल्ली के खानपुर में उसने रिपोर्ट भी दर्ज कराई। अली की तलाश में दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल, कोसी, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा आदि जिलों की खाक छानी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। नरेश पारस ने जब अली के पिता को ढूंढ निकाला तो अली इब्राहिम ने अपने बेटे से बात की तो उसने बताया कि बंटी नामक युवक उसे ट्रेन में छोड़कर चला गया था। बंटी उसे टॉफी का लालच देकर लाया था। जब पुलिस ने हकीकत जानी तो बंटी को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने बताया कि बंटी और अली इब्राहिम की बीच झगड़ा हो गया था। पिता की दुश्मनी उसने बेटे से निकाली थी। इसीलिए वह अली को चॉकलेट के बहाने से उठाकर ले गया था और उसे तूफान एक्सप्रेस में छोड़ दिया। अली आगरा पहुंच गया। आगरा पुलिस ने उसे बाल गृह में निरूद्ध करा दिया था जहां से नरेश पारस को बच्चे की जानकारी मिली और उसे परिवार से मिलाया।


Comments