जनप्रतिनिधियों को दिखाया आईना #NareshParas





जनप्रतिनिधियों का एकमात्र उद्देश्य रहता है जनता का वोट हथियाना.चुनाव के समय नेता लोक लुभावने वादे करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद उनको जनता याद नहीं आती.कई बार अयोग्य प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं जिनमे चुनाव करना मुश्किल हो जाता है.वोट देते समय नापसंदी का भी विकल्प होता है लेकिन लोगों को जानकारी न होने के कारण उसका उपयोग नहीं कर पाते है.नरेश पारस ने चुनावों में खुद इसका इस्तेमाल किया उसके बाद लोगों को इस संबंध में जागरूक किया.

इंडिया अगेंस्ट करप्सन टीम के साथ नरेश पारस ने आगरा में चुनावों के दौरान फार्म 49(o) के प्रति जागरूक किया.इसी के चलते दयालबाग के सिकंदरपुर के ग्रामीणों ने इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया और अपनी नापसंदी दर्ज कर अपनी नाराजगी जाहिर की.इससे जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान आकर्षित हुआ .इसके बाद नरेश पारस ने ग्रामीणों को सूचना के अधिकार कानून के प्रति जागरूक किया.इसके बाद सूचना के अधिकार कानून का उपयोग कर ग्रामीण सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाए.उन्होंने आगे भी खूब सवाल दागे.

Comments