बिछुड़े कुलदीप को अपनों से मिलाया #NareshParas



बाल गृह (शिशु ) आगरा में विगत 3.5.14 को कुलदीप नामक एक बच्चा बाल कल्याण समिति के आदेश पर निरूद्ध किया गया। तब से वह बच्चा बाल गृह में रह रहा है। अधीक्षिका रेनू बाला ने बताया कि इस बच्चे को फिरोजाबाद बाल कल्याण समिति के आदे
श से आगरा के बाल गृह में निरूद्ध करने हेतु भेजा है। उसी आधार पर बच्चे को बाल गृह में निरूद्ध करा दिया गया है।

 नरेश पारस ने इस बच्चे से बातचीत की तो बच्चे ने अपना नाम कुलदीप गुर्जर तथा पिता का नाम जोगेन्द्र गुर्जर बताया। कुलदीप ने बताया कि उसकी मां का नाम ममता है। उसकी एक बड़ी बहन सुशीला तथा भाई बंटी की शादी हो चुकी है। उसका बड़ा भाई वीरू (18 वर्ष), दीपू (6 वर्ष), हरिओम (4 वर्ष) हैं। वह मुरैना जिला के गोपालपुरा में रहता है। बच्चे ने बताया कि घर के दरवाजे पर हरे रंग का गेट लगा है। वह फिरोजाबाद में अपनी बुआ के घर आया था। बुआ का नाम रानी तथा फूफा का नाम रामपाल है। फूफा जेसीबी मशीन चलाकर गड्डा खोदने का काम करते हैं। कुलदीव अपनी बुआ के घर से रास्ता भटक गया। उसे पुलिस ने पकड़ लिया और बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर दिया। फिरोजाबाद में दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों को रखने के लिए बाल गृह नहीं है इसलिए आगरा के बाल गृह में निरूद्ध करा दिया गया। इस बच्चे की सम्पूर्ण जानकारी बाल कल्याण समिति को दी और बच्चे को घर भेजने की मांग की.नरेश पारस ने मुरैना में संपर्क कर कुलदीप के परिवार को खोज निकाला और बाल कल्याण समिति के आदेश पर कुलदीप को उसके परिवार के सुपुर्द करा दिया.



Comments