स्कूलों में रुकवाए खतरनाक स्टंट


         स्कूलों में वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में बच्चों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खतरनाक स्टंट भी कराये जाते हैं जिसमे बच्चों की जान भी जा सकती है.ऐसा ही एक कार्यक्रम आगरा के सेंत पीटर्स स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुआ.बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनसे  खतरनाक बाइक स्टंट कराये गए.आग के गोलों के बीच बच्चों ने बाइक निकाली.किसी भी बच्चे के सिर पर हेलमेट नहीं था.उनकी सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं थे.इन स्टंटों में बच्चों की जान भी जा सकती थी लेकिन स्कूल प्रबंधतंत्र तालियाँ बजाकर मजे लेता रहा.
        नरेश पारस ने यह मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को भेजकर कार्यवाही की मांग की. बाल आयोग ने डीएम को नोटिस जारी कर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की और आगे से ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए.स्कूल प्रशासन ने अपनी भूल सुधार की और आगे से ऐसे स्टंट न कराने को कहा.अब ऐसे स्टंटों पर आगरा में रोक लग गई.


Comments