बिछुड़े नितिन को पहुँचाया घर

          25 मार्च 2015 दोपहर लगभग तीन बजे नरेश पारस आगरा के आवास विकास सेक्टर चार से गुजर रहे थे तभी देखा कुछ युवक एक पांच साल के बच्चे को ले जा रहे थे.शक होने पर नरेश पारस ने उन युवको से बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चा उन्हें सड़क पर रोते हुए मिला है.नरेश पारस ने बच्चे से उसका नाम पुछा तो उसने अपना नाम नितिन बताया इसके आलावा वह कुछ भी नहीं बता पा रहा था.युवक उस बच्चे को छोड़कर चले गए.नरेश पारस नितिन को आगरा के थाना जगदीशपुरा ले गए और पूरी बात बताई.बच्चे का ब्यौरा दर्ज कराकर वह बच्चे को अपने साथ ले आये. रात करीब नौ बजे नितिन का परिवार गुमशुदा की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा.पुलिस ने नरेश पारस को सूचित किया.नरेश पारस बच्चे को थाने ले गए और पुलिस की लिखापढ़ी के बाद नितिन को उसकी माँ सुनीता, पिता विनोद और दादी लक्ष्मी के सुपुर्द करा दिया.सुनीता ने बताया की कि वह आगरा के रोडवेज कालोनी के पास नगला बेर की रहने वाली है.वह बाजार से सब्जी लेने गई थी उसी के पीछे नितिन चला आया था.सुनीता ने ध्यान नहीं दिया और नितिन भटक गया.बिछुड़े बेटे को पाकर नितिन के परिजन बहुत खुश हुए.  


Comments