नन्हे जादूगर को परिवार से मिलाया #NareshParas

      19 अप्रैल 2012 को आगरा के रकाबगंज थाने के पास लावारिस हालत में घूमता हुआ पुलिस को एक बालक मिला.पुलिस ने बालक को आगरा के राजकीय बाल गृह में निरुद्ध करा दिया फिर उसकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया.दिनांक 12 मई 2012 को नरेश पारस जब बाल गृह गए तो उस बालक से बात की तो उसने बताया कि उसका नाम बौबी जादूगर है वह मैजिक शो में जादू दिखाने का काम करता है.वह बड़े जादूगरों के साथ मेलों में जादू दिखाता है.एक माह पूर्व जब वह मेले में जादू दिखाने गए था.जादू दिखाने के बाद वह बीस रुपये लेकर ढाबे पर भोजन लेने गया था.लौटते समय ऑटो में सवार कुछ युवकों ने उसे जबरन ऑटो में बैठा लिया और ले जाने लगे.उसने शोर मचाया तो उसका मुंह बंद कर दिया.इसके बाद वह चिल्लाता रहा.उसके चिल्लाने के कारण वह बौबी को एक सुनसान जगह पर छोड़कर भाग गए.उसे पुलिसकर्मी मिल गए जो उसे बाल गृह छोड़ गए.
दैनिक जागरण फिरोजाबाद 25.05.12 

बौबी को अपने घर की पहचान और परिजनों के नाम पते के सिवाय कुछ नहीं पता था.बौबी ने अपने पिता का नाम सौदान सिंह और माँ का नाम मीरा बताया.ताऊ कर्ण सिंह और चाचा का नाम राम विलास बताया.बौबी ने बताया कि वह फिरोजाबाद का रहने वाला है.उसके घर के पास सब्जी मंडी लगती तथा उसके घर के पास नाला है. 

दैनिक जागरण, फिरोजाबाद  15.05.12 
नरेश पारस ने बौबी से मिली जानकारी को सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर अपलोड किया.उस पोस्ट को देखकर फिरोजाबाद की चाइल्ड लाइन और दैनिक जागरण ने नरेश पारस से संपर्क किया.नरेश पारस ने उनको पूरी जानकारी दी.फिरोजाबाद के थाना दक्षिण में संपर्क किया तो वहां कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं थी.काफी खोजबीन के बाद बौबी का घर मिलने में कामयाबी मिल गई.फिरोजाबाद के हुमयुपुर में बौबी का परिवार मिल गया.कागजी लिखापढ़ी के बाद बौबी को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया.

Comments