नानी के घर से लापता शिवम् को माँ-बाप से मिलाया



मां-बाप की शीतल छांव पाकर पाँच वर्षीय मासूम शिवम खिलखिला उठा। वह अपनी मां से इस कदर लिपट गया मानों कई वर्षां बाद अपनी मां से मिला हो। मां भी अपने बच्चे को सीने से लगाकर बार-बार पर उसे चूम रही थी। मां-बाप की आंखों से खुशी के आंशू छलक रहे थे। वह नरेश पारस को धन्यवाद देते थक नहीं रहे थे। दि0 13 फरवरी 2012 को आगरा के नई आबादी रामनगर जगदीशपुरा में एक पाँच वर्षीय बालक शिवम स्थानीय निवासी सालिगराम लावारिस अवस्था में घूमते हुए मिला था। लोग उसे लेकर लेकर घूम रहे थे उसके घर का कोई पता नहीं चल रहा था.उसी दौरान नरेश पारस उधर से गुजर रहे थे वह बच्चे को देखकर रुक गए.काफी पूछताछ के बाद भी जब बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो वह उसे थाना जगदीशपुरा ले गए.रात अधिक होने के कारण वह थाने सूचना देकर बच्चे को अपने घर ले आये। रात में बच्चा अपने घर रखा। सुबह शिवम के पिता सुरेन्द्र कुमार अपने बच्चे को ढूंढते ढूंढते नरेश पारस तक पहुँच गए और बच्चे के बारे जानकारी प्राप्त की। नरेश पारस ने बच्चे के बारे में पूरी जानकारी दे दी। सुरेन्द्र और उसकी पत्नी ललिता नरेश पारस के साथ थाना जगदीशपुरा पहुचे। नरेश पारस ने बच्चे को थाना जगदीशपुरा पुलिस की मौजूदगी में कर पुलिस द्वारा लिखापढ़ी शिवम को उसके माता-पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि वह कोटली बगीची का रहने वाला है। अपनी साली की लग्न सगाई के कार्यक्रम में भाग लेने किशोरपुरा थाना जगदीशपुरा आया था। वह लग्न लेकर अछनेरा गये थे। परिवार के लोगों ने सोचा कि शिवम अपने पिता के साथ लग्न-सगाई कार्यक्रम में अछनेरा गया है। लेकिन जब सुरन्द्र बापस किशोरपुरा आये और शिवम के बारे में पूछा तो परिवार के लोगों ने बताया कि हम तो सोच रहे थे कि वह आपके साथ गया है। बच्चों घर न पाकर उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई। काफी प्रयासों के बाद भी जब शिवम नहीं मिला तो वह रात्रि एक बजे थाना जगदीशपुरा थाने पहुचे और बच्चा गुमशुदा होने की जानकारी दी। पुलिस ने कहा सूचना दर्ज कर ली और कहा कि सुबह आना। सुबह जब अखबारों में सुरेन्द्र ने अपने पुत्र शिवम की तश्वीर देखी तो उसने तत्काल ही नरेश पारस से संपर्क किया। नरेश पारस ने थाना जगदीशपुरा पुलिस की मौजूदगी में शिवम को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। इस समय शिवम की नानी, नाना भी मौजूद रहे। बच्चे को पाकर सभी बेहद खुश नजर आ रहे थे।

दैनिक जागरण 15.2.2012 

Comments