पिता की डांट से मुंबई का छोड़कर आगरा पहुंचे किशोर को पहुँचाया घर #NareshParas

पिता की डांट से मुंबई का छोड़कर आगरा पहुंचे किशोर को पहुँचाया घर

दिनांक 9 जून 2017 को आगरा के राजामंडी स्टेशन पर जीआरपी को 13 वर्षीय एक किशोर भटकते हुए मिला. पुलिस ने उसे पकड़कर चाइल्ड लाइन के के हवाले कर दिया.चाइल्ड लाइन ने उसे आगरा बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जब नरेश पारस ने किशोर की काउंसलिंग की तो उसने अपना नाम अक्षय और अपने पिता का नाम रविन्द्र बताया। काफी मशक्कत के बाद पूछताछ पर उसने अपना पता मुंबई और पिता का मोबाइल नंबर बता दिया। उसने बताया कि पिता ने उसे डांट दिया था जिसके चलते उसने घर छोड़ दिया। 

नरेश पारस ने उसके पिता से संपर्क कर उसके आगरा होने की जानकारी दी। बच्चे को बाल कल्याण समिति ने फिरोजाबाद के राजकीय बाल गृह भिजवा दिया। कुछ दिन बाद 14 जून को अक्षय के परिजन आगरा आ गए नरेश पारस ने बच्चे के फिरोजाबाद बाल गृह में होने की जानकारी दी.फिरोजाबाद बाल गृह भेज दिया. फिरोजाबाद बाल कल्याण समिति के आदेश पर वह बच्चे को अपने साथ मुबई ले गए। 

Comments