मथुरा से लापता गुल्लू को आगरा से कराया बरामद #NareshParas


         मथुरा जनपद के थाना बलदेव अंतर्गत नगला पतिराम निवासी नारायण सिंह का 13 वर्षीय पुत्र गुल्लू 21 मार्च 2016 को घर से खेलते समय गायब हो गया था.गुल्लू के पिता दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करते थे.गुल्लू अपने दादाजी के पास छुट्टियाँ बिताने आया था.इसी बीच वह रास्ता भटक गया और खो गया.पुलिस ने भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की.अंत में थक हारकर नारायण सिंह और उसकी पत्नी खुद ही तलाशने में जुट गए.खुद पेम्पलेट छपवाई और तलाशने लगे.पूरा मथुरा छान मारा लेकिन गुल्लू नहीं मिला.रोते बिलखते वह जगह भटक रहे थे.गुल्लू को तलाशते हुए मथुरा से रेलवे लाइन के किनारे किनारे आगरा राजा की मंडी रेलवे स्टेशन आ पहुंचे.राजा की मंडी स्टेशन पर उनको नरेश पारस मिल गए.नरेश पारस ने उनसे पूरी जानकारी ली.साथ ही मथुरा पुलिस से संपर्क किया और गुल्लू की रिपोर्ट दर्ज कराई.नरेश पारस आगरा के राजकीय बाल गृह गए तो गुल्लू वहां निरुद्ध मिला.गुल्लू से पूछने पर उसने बताया कि वह खेलते खेलते रास्ता भटक गया था. वह दिल्ली जाना चाहता था लेकिन गलत ट्रेन में बैठ गया और आगरा आ गया.आगरा पुलिस ने स्टेशन पर पुलिस ने पकड़ लिया और बाल गृह में निरुद्ध कर दिया.



          नरेश पारस ने गुल्लू के माँ-बाप को गुल्लू के परिजनों से संपर्क किया और गुल्लू के बारे में बताया.27 मार्च 2016 को गुल्लू के परिजनों को बुलाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया.बाल कल्याण समिति के आदेश पर गुल्लू को उसके परिजनों को सुपुर्द करा दिया.बच्चे को पाकर परिजन बहुत खुश हुए.

Comments